हाईवे किंग पर हुई फायरिंग के आरोपी हरियाणा के कौशल गिरोह से जुड़े
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग NH 48 (नीमराना) स्थित हाईवे किंग पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश हरियाणा के कौशल गिरोह के सदस्य हैं। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की NIA द्वारा जारी मोस्ट वांटेड की सूची में ये दोनों बदमाश शामिल हैं।
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के आरोप में फरार
ये बदमाश पिछले दो साल से कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में फरार हैं। राज्य पुलिस ने श्रीनगर से इनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर फरारी के दौरान वांछित बदमाशों की मदद करने और उन्हें वाहन मुहैया कराने का आरोप है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
मामला क्या था
8 सितंबर की सुबह 6:13 बजे नीमराना में NH 48 पर स्थित हाईवे किंग पर दो बदमाश बाइक पर आए थे। एक के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में कार्बाइन गन थी। बदमाशों में से एक ने होटल में घुसकर काउंटर पर खड़े कैशियर को “कौशल चौधरी ग्रुप 5 करोड़” लिखी एक पर्ची थमाई। इसके बाद, उसने काउंटर के पीछे की दीवार पर और होटल के अंदर स्थित एक दुकान पर गोलियां चलाईं। बाहर मौजूद दूसरे बदमाश ने कार्बाइन गन से 4 से 5 दुकानों पर 32 राउंड गोलियां बरसाईं। घटना के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।
छानबीन और गिरफ्तारियां
घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जयपुर रेंज के आईजी के निर्देश पर कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वंदिता राणा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौशल चौधरी गिरोह के सदस्य पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर और नरेंद्र कुमार उर्फ शर्मा उर्फ लल्ली जालंधर हैं। ये दोनों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हैं।
इस मामले में सचिन उर्फ धोलिया और योगेश उर्फ मोनू को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। इन्हें बदमाशों को सहयोग करने और वारदात के लिए इस्तेमाल की गई कार मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में संलिप्तता
पुलिस के अनुसार, 14 मार्च 2022 को पुनीत और नरेंद्र ने जालंधर में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। इस फरारी के दौरान सचिन और योगेंद्र ने उन्हें 6 महीने तक अपने ठिकानों पर शरण दी थी और हाईवे किंग पर रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम देने के लिए उन्हें संसाधन मुहैया कराए थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।