भाजपा के एक सांसद ने संसद में एक पत्र लिखकर फीडबैक यूनिट की जांच की मांग की है। उनके पत्र में कहा गया है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या इस यूनिट में कट्टरपंथी संगठन, जाकिर नाइक जैसे व्यक्ति और आईएसआई या चीन जैसी विदेशी ताकतें शामिल थीं।
वाक्फ बिल पर सांसद की मांग: ‘आईएसआई और चीन की संलिप्तता की जांच हो’ (1 करोड़ फीडबैक प्राप्त)
Date: