खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर उपखण्ड के जालावास में बाबा मैड़ावाले दुग्ध उत्पादक समिति ने दीपोत्सव पर उत्तम गुणवत्ता एवं अधिक दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को बोनस राशि देकर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर सम्मानित किया।डेयरी संचालक नवल यादव एवं कृष्ण यादव ने बताया की पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम में पशुओं के बेहतर रखरखाव,चारे के साथ गुणवत्तापूर्ण आहार देने एवं समय-समय पर पशुचिकित्सक से परामर्श करने की जानकारी देकर पशुपालकों का उत्साह वर्धन कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पादन करने वाले पशुपालकों को बोनस राशि देकर माल्यार्पण कर साफा पहना सम्मानित किया।इस अवसर पर रामहेर यादव,रतन यादव,अमीलाल,बलराम,रामू,महेन्द्र,राकेश,राजकुमार अहरोदिया,कप्तान,अशोक,संजू,महिपाल, जलेसिंह सहित बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।