नीमराना कस्बे में जोशीहोड़ा स्थित मां सरस्वती जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित हमारा घर वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को जरूरत का सामान एवं मिठाई भेंट की। डाबडवास सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक पनवाल ने बताया कि हमारा घर वृद्धाश्रम में निवास कर रही 7 महिलाओं एवं 8 पुरुषों को आवश्यक वस्तुओं के साथ गर्म स्वेटर एवं मिठाई भेंट कर जीवन कोई ना भूखा सोये सब की मने दिवाली की कामना करते हुए सभी सक्षम आमजन से गरीब एवं असहाय लोगों की हरसम्भव मदद करने की अपील की।इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश सिरोहीवाल,विजय चौहान,एडवोकेट सुरेश कुमार जलालपुरीया,प्रवीण कुमार प्रजापति सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।