24.9 C
Neemrana
Wednesday, October 15, 2025
Homeखबरेंबागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6नवंबर से भीलवाड़ा में करेंगे श्री हनुमंत...

बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6नवंबर से भीलवाड़ा में करेंगे श्री हनुमंत कथा

Date:

Related stories

रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना में धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर दिवस

रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना में हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय...
spot_img

भीलवाड़ा, 2 नवम्बर।विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में 6 से 10 नवम्बर तक तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर श्री हनुमन्त कथा आयोजन के लिए तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। पांच दिवसीय आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। श्री हनुमन्त कथा से पूर्व 5 नवम्बर को शाम 4 बजे दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें एक हजार आठ कलश सिर पर धारण किए मातृशक्ति भी शामिल होंगी। इस कथा में भक्तों का सैलाब उमड़ने के साथ राज्य के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों व विशिष्ठजनों का आगमन भी होगा। कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल एवं संरक्षक प्रकाशचन्द छाबड़ा के नेतृत्व में अतिथियों को आमंत्रित करने में लगे हुए है। कथा आयोजन समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा अब तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आदि को आमंत्रित किया जा चुका है। आयोजन में सम्मानित अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी एवं नगर निगम महापौर राकेश पाठक होंगे। कथा आयोजन को सफल बनाने व अतिथियों को आमंत्रित करने में आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल,संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाशचन्द छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी,कैलाशचन्द्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, सम्पतराज चपलोत, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द्र योगेश लड्ढा, चितवन व्यास, नवनीत सोमानी, राधेश्याम बहेड़िया, बनवारीलाल मुरारका, दिनेश नौलखा, दिनेश बाहेती, सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव राजेन्द्र कचोलिया, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट, धर्मराज खण्डेलवाल, कांतिलाल जैन सहित समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। आयोजन समिति में सम्मानित सदस्य के रूप में छोटी हरणी निवासी तेजसिंह पुरावत,देवीलाल जाट, राजेन्द्रसिंह भाटी एवं देवीलाल गुर्जर को शामिल किया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जा रहे विशाल डोम

कथास्थल पर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य डोम बनाए जा रहे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए विभिन्न खण्डो के लिए प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। कथा आयोजन को लेकर भीलवाड़ा में भक्तों में उत्साह का माहौल है। कथा श्रवण के लिए भीलवाड़ा जिले के साथ शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों से भी भक्तों की भीड़ उमड़ने के आसार है। इसके दृष्टिगत पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। कथास्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे है। कथा के बारे में अधिकाधिक लोगों को सूचना मिल सके इसके लिए प्रमुख चौराहों व मार्गो पर भव्य होर्डिंग बैनर भी लगाए गए हैं। शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here