शाहजहांपुर। कोटपूतली बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर42वीं बाबा भगतजी स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रिषीराज यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य मुकेश यादव रहे।क्लब अध्यक्ष श्याम सुन्दर मीणा,सचिव हरिपाल कांवत,बनेसिंह,भौंमसिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस अवसर पर राजपाल चौहान,शिशन शेखावत अध्यक्ष राजपूत सभा,गगनसिंह,राजपाल सिंह,रामानन्द,महिपाल सिंह,महेन्द्र,हेमन्त,श्याम बारी,पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।