ग्राम अजरका के मंदिर से नगदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार ।

मुण्डावर क्षेत्र के गांव अजरका के गूगा बाबा नंदराम नाथ मंदिर के दानपात्र को तोड़कर 50 हजार की नगदी पार करने वाले आरोपी गुलशन उर्फ गुल्लू पुत्र सुबेसिंह जाट निवासी अजरका को थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिछले दिनों बुधवार देर रात्रि को घटना को अंजाम दिया था। घटना की रिपोर्ट सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास चौधरी ने दूसरे दिन ही दर्ज कराई थी। हालांकि चोर का चोरी करते की तस्वीर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिससे पुलिस को आरोपित को गिरफ्तार करने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।