.
प्रेस वार्ता कर बाल्मीकि समाज ने सरकार को दी चेतावनी.
बहरोड़ ,6नवम्बर।कस्बे में कोटपूतली बहरोड़ जिला बाल्मीकि समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती में बाल्मीकि समाज के युवाओं को मौका नहीं देकर अन्य समाज के युवाओं को मौका देने पर एतराज जताया।सफाईकर्मी भर्ती में वर्षों से मैला ढोने वाले बाल्मीकि समाज के साथ धोखा किया जा रहा है।भर्ती में शामिल होने के लिए उनका जरूरी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है।प्रेस वार्ता में समाज के पदाधिकारियों ने कहा की सफाई करने का बाल्मीकि समाज का पुश्तैनी काम है और उन्हें ही सफाई भर्ती में प्राथमिकता देनी चाहिए।बाल्मीकि समाज के सफाई व्यवस्था में योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता।बाल्मीकि समाज ने राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब मांगा की सफाई भर्ती में अन्य जातियों को शामिल करके क्या राज्य में सफाई व्यवस्था सम्भव है?विदित रहे पिछली भर्तियों में अन्य समाज के युवाओं को मौका दिया गया था लेकिन वे बजाय सफाईकर्मी के अन्य सरकारी कामों में लगे हुए है। बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों ने कहा की उनके अनुभव प्रमाणपत्र की जांच भी होनी चाहिए। राज्य सरकार की गाइडलाइन ने बाल्मीकि समाज के युवाओं का योग्य होते हुए भी सफाईकर्मी भर्ती से वंचित कर कुठाराघात किया है। बाल्मीकि समाज ने सरकार पर उनकी अनदेखी करने एवं मात्र वोट बैंक समझने का आरोप लगाते हुए सफाई भर्ती प्रक्रिया में बाल्मीकि समाज को ही मौका देने एवं शीघ्र अनुभव प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की।साथ ही बाल्मीकि समाज ने चेताया की बाल्मीकि समाज के कामगारों के अनुभव प्रमाणपत्र समय पर जारी नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।इस दौरान समाजसेवी अनिल बाल्मीकि,बाल्मीकि महापंचायत सम्पूर्ण भारत संगठन जिलाध्यक्ष प्रीतम,उपाध्यक्ष मनोज पार्षद,प्रदीप सिंघोलिया,कृष्ण कुमार बाल्मीकि,महेन्द्र बिवाल,जोगेन्द्र फौजी सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।