जिला कलेक्टर ने नवाचार स्वस्थ जीवन शैली के कैंप का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेहल का किया निरीक्षण

0
19
पेहल स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलक्टर

खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में संचालित नवाचार स्वस्थ जीवन शैली के वार्ड नंबर दो के गांव हुसैनपुर कैंप तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेहल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मौके पर जांच करवाने आए आम जन से वार्ता कर की जा रही जांचों एवं सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने उपस्थित वृद्ध महिलाओं की जांच करवाकर दवाइयां की उपलब्धता एवं आमजन को मौके पर दवाइयां दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी समय में कैंप की व्यवस्था में सुधार एवं प्रचार-प्रसार कर आधिकाधिक आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, वजन, ऊंचाई आदि से लेकर प्रारंभिक जांच कर आमजन को लाभान्वित किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेहल के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित मरीजों एवं इलाज कराने आए आमजन को दी गई सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सभी लाभ आमजन को सुलभ रूप से देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी स्टाफ को समय पर उपस्थित रहते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट तथा डिप्टी सीएमएचओ पूरणमल मीणाआदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here