बहरोड़। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनेक स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक एवं खाद्य सुरक्षा,अतिरिक्त आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर के निर्देशानुसार मिष्ठान भंडारों एवं किराना स्टोर का निरीक्षण और सेंपल की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार भिवाड़ी में परम स्वीट्स एंड स्नैक्स से मावा मिठाई,भिवाड़ी में डेयरी से पनीर का सैंपल लिया गया। साथ ही कस्बा डेहरा से किराना स्टोर से नमक, तेल एवं चाय के सर्विलेंस सैंपल लिया गया। मिष्ठान भंडारों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थाे के रखरखाव, फूड सेफ्टी से संबधित नियमों की जानकारी दी गई। वहीं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर धारा 4 एवं धारा 6 के तहत अलवर शहर एवं डेहरा कस्बे समेत दस दुकानों में कोटपा एक्ट के तहत 1150 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद न बेचने एवं विनाइल बोर्ड दुकानों पर प्रदर्शित करने की समझाइश की गई।