बहरोड़। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जेल चैकिंग तथा जेल में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लांबा व पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड राजन दुष्यंत के निर्देशन में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के नेतृत्व में बृजेश कुमार चौधरी उपखंड मजिस्ट्रेट कोटपूतली के साथ एवं राजेंद्र कुमार बुरडक वृताधिकारी कोटपूतली, शिप्रा वृत्ताधिकारी विराटनगर, राजेश कुमार शर्मा थाना अधिकारी थाना कोटपूतली, इमरान खान थाना अधिकारी सरूण्ड, राजेश मीणा थाना अधिकारी प्रागपुरा, सुरेंद्र मलिक थाना अधिकारी बानसूर मय जाब्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड़ एवं रिजर्व पुलिस लाइन के समुचित पुलिस बल के साथ सब जेल गोपालपुरा कोटपुतली पहुंचकर जेल का औचक निरीक्षण किया। जेल की तलाशी की गई तथा जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से वार्ता की गई व जानकारी ली गई। जेल में बंदियों के रहने के लिए बनी बैरिक एवं परिसर की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली।