खैरथल-तिजारा, 9 नवंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार कि अध्यक्षता में परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बजट घोषणा “चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना व किशनगढ़ बास व 21 ग्रामों में पेयजल हेतु परियोजनाओं में भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर ने पेयजल परियोजना हेतु सभी 83 साइट पर भूमि आवंटन की स्थिति की समीक्षा कर चयनित गांव में सरकारी जमीन न मिलने पर आसपास के गांव में जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। पेयजल परियोजना हेतु चयनित गांव 83 में से 60 जगह चिन्हित कर ली गई है तथा शेष 23 साइट हेतु जिला कलेक्टर ने आसपास के गांव में भूमि चिन्हिकरण कर प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार सहित सभी तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।