खैरथल-तिजारा, 9 नवंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत खैरथल तिजारा में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का संचालन 11 से 14 नवंबर प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक किया जायेगा।उन्होंने बताया कि आगामी समय में जिले में मोटरराईज्ड ट्राईसाईकिल वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिले की नगर परिषद/नगरपालिका/ पंचायत समितियों में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविरों में किया जाएगा।कार्यक्रम के अनुसार 11 व 12 नवंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़बास तथा 13 व 14 नवंबर को पंचायत समिति सभागार, तिजारा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़बास व तिजारा को उक्त कैम्पों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया जाता हैं कि जिले में आयोजित किये जाने वाले शिविरों में समन्वय अधिकारी एवं सह-समन्वयक अधिकारी को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर कैम्प को नेतृत्व प्रदान करें।
सह परीक्षण शिविरों में सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण हेतु किया जाएगा पंजीकरण
Date: