नीमराना पंचायत समिति के सभागार में विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल द्वारा समस्त पंचायत समिति स्टाफ एवं उपस्थित अन्य लोगों को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई।साथ ही सभी लोगों से अपील की गई की स्वच्छता के महत्व को समझें एवं अन्य लोगों को भी स्वच्छता के महत्व को समझाएं तथा अन्य लोगों को भी शपथ दिलायें तथा अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखें। इस अवसर पर प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव,सहायक विकास अधिकारी अभय सिंह यादव,सहायक लेखाकार राजेश कुमार कंडेरा,मुकेश यादव, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश चौधरी, सुरेन्द्र कुमार ग्वाला,कनिष्ठ सहायक रचना,जगदीश प्रसाद,सतपाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र जांगिड़ सहित पंचायत समिति नीमराना स्टाफ मौजूद रहे।