जयपुर। समाज के प्रति सेवा,निष्ठा एवं सक्रिय कर्तव्य परायणता को देखते हुए राष्ट्रीय संयोजक डॉ.लालचन्द जोशी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अम्बिका दत्त कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री केशव प्रसाद शर्मा द्वारा नेहा शर्मा जयपुर निवासी को विप्र महासंघ सेवा समिति में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी (महिला प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया है। विदित रहे नेहा शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहकर ना केवल मानवता के हित में लगातार कार्य कर रही हैं बल्कि कोरोना काल में भी सक्रिय भूमिका निभाकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ जुटी रही। नेहा शर्मा की नियुक्ति पर समाज एवं परिवार में खुशी की लहर है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ बनाने पर नेहा शर्मा को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी बनाकर समाज हित में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर देश प्रदेश में अपनी टीम को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।