अलवर।भारतीय युवा कांग्रेस में राजस्थान प्रदेश से सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रभारी पद पर दिनेश मेहरा को नियुक्त किया गया है।दिनेश मेहरा को मनू जैन राष्ट्रीय प्रमुख (भारतीय यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया), यशपाल रावल,जिगर पंचाल स्टेट कन्विनर्स,राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं भंवर जितेंद्र सिंह प्रभारी असम एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और शीर्ष नेतृत्व की अनुशंसा पर नियुक्त किया है।
दिनेश मेहरा ने नियुक्ति पर विश्वास दिलाया कि वो कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ भाव से सेवा और संघर्ष करते रहेंगे।शीर्ष नेतृत्व ने मेहरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
दिनेश मेहरा बने राजस्थान यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर
दिनेश मेहरा बने यूथ कांग्रेस राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया