जिला कलेक्टर ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पालना के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

प्रदूषण को कम करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी हो सुनिश्चित

0
105
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर

जिला कलेक्टर ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पालना के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

खैरथल-तिजारा, 18 दिसंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की अनुपालनाओं को सुनिश्चित करवाने तथा वायु प्रदूषण को कम करने हेतु वृहद स्तर पर आवश्यक उपाय करने के लिए संबंधित विभागों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शीत काल के दौरान वायु प्रदुषण के निवारण एवं नियंत्रण हेतु ग्रेप 4 लगने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए।

उन्होंने पराली को जलाये जाने से रोका जाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, सड़को से उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई एवं पानी का छिडकाव, निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट के नियमित एकत्रीकरण एवं नियमानुसार निस्तारण, खुले में आग लगाये जाने पर नियंत्रण तथा औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सम्बन्धित विभागों रीको, बीडा, यातायात, कृषि, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी विभागों को पालना रिपोर्ट नियमित रूप से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी कार्यालय को प्रेषित किया जाना भी अनिवार्य किया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा, आदित्य शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here