निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मी 20दिसम्बर को रखेंगे सामूहिक अवकाश.
नीमराना। राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में निजीकरण के विरोध में खैरथल तिजारा जिले के विद्युतकर्मी 20दिसंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव ने बताया की निजीकरण के खिलाफ 20दिसंबर को सामूहिक अवकाश रखने बाबत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आज सहायक अभियंता नवीन यादव को ज्ञापन सौंपा गया है। विदित रहे राज्य सरकार द्वारा विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया जा रहा है जिसको लेकर खैरथल तिजारा जिले के विद्युतकर्मी उपखण्ड स्तर एवं जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।इसी कड़ी में 20दिसंबर को संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसलिए खैरथल तिजारा जिले में कल विद्युतकर्मियों का सामूहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान राजस्थान विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव,सोड़ावास अध्यक्ष निहाल यादव,कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र गुर्जर,मुकुल यादव,दलीप,सिकंदर,इंदर सिंह,मनीष सहित बड़ी संख्या में विद्युतकर्मी मौजूद रहे।