जिला कलेक्टर ने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जिला कलक्टर ने लिया जायजा

0
61
रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देर शाम जिला कलेक्टर ने किया रैन बसेरे का औचक निरीक्षण.

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खैरथल-तिजारा, 25 दिसंबर। जिला कलेक्टर ने देर शाम पुरानी अनाज मंडी स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए बनाई गई इस सुविधा की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए उन्होंने देर शाम पहुंचकर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रैन बसेरे में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनके सुझाव भी सुने। कलेक्टर ने रैन बसेरा संचालक अमर सिंह को निर्देश दिया कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।

इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि रैन बसेरे में आने वाले हर जरूरतमंद को गर्म खाना और स्वच्छ वातावरण मिले इस पर रैन बसेरा संचालक ने बताया कि खाने की आपूर्ति पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई से की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here