खैरथल। 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स रांची झारखंड में आयोजित प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी की कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान ने इतिहास रच डाला। 800 मीटर 1500 मी दौड़ में गोल्ड 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। विद्यालय अध्यक्ष सुरेश यादव के प्रोत्साहन व प्रेरणा से किशनगढ़ बास के छोटे से गांव बासडा की रहने वाली मुस्कान ने पैरों में सूजन होने के बावजूद इतिहास रच डाला दौड़ने के कारण पैरों में सूजन थी तथा वह जमीन पर गिर पड़ी फिर भी बाजी को अपने वश में करके प्रतियोगिता जीत कर इतिहास रच डाला। मुस्कान अपने कोच शाहरुख खान की मार्गदर्शन में नियमित तैयारी कर रही थी। मुस्कान अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई ।विदित रहे संस्था निदेशक सुरेश कुमार यादव ऐसे प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
चिकानी की बेटी मुस्कान बनी भारत की सर्वश्रेष्ठ धावक,राजस्थान का फहराया परचम
किशनगढ़ की बेटी ने रचा दौड़ में इतिहास