जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी मुण्डावर का औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने सीएचसी पर मरीजों को बेहतर सुविधा के दिए निर्देश

0
84
खैरथल-तिजारा, 9 जनवरी। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुण्डावर का औचक निरीक्षण किया।

खैरथल-तिजारा, 9 जनवरी। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुण्डावर का औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टरों के बारे में फीडबैक लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे कार्मिकों से उनके कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लोकेश चौधरी, बीसीएमएचओ जयवर्धन खैरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here