नीमराना। बार एसोसिएशन नीमराना अध्यक्ष मुकेश सिरोहिवाल के नेतृत्व में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज को अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नीमराना में आए दिन हार्डकोर अपराधी पेश किए जाते हैं। न्यायालय में आए दिन मुवक्किल एवं अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहते हैं । जिससे हर समय कोई बड़ा हादसा होने की होने का संदेश बना रहता है इसलिए न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी की जरूरत को देखते हुए अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग रखी गई।इस दौरान एडवोकेट अशोक पनवाल, एडवोकेट विजय सिंह चौहान ,एडवोकेट देवानंद मोरोड़िया,एडवोकेट रामनिवास सामरिया सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक संघ नीमराना की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
अभिभाषक संघ ने न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी की रखी मांग
बार एसोसिएशन नीमराना ने न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी की रखी मांग