जिला पर्यावरण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

0
40

वृहद वृक्षारोपण अभियान में लक्ष्यानुरूप पौधारोपण करवाया जाना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

जिला पर्यावरण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल तिजारा, 25 फरवरी। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार खैरथल-तिजारा में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक के दौरान हरियालो-राजस्थान मिशन, नगर निकायों के अपशिष्ट डिस्पोजल, वाहनों से निकलने वाले प्रदुषण, प्लास्टिक उन्मूलन, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित समस्याओं समस्याओं का ब्यौरा, जिले की पर्यावरण संबंधी समस्याओं के बारे में कार्यक्रमों की योजनाओं, आरा मशीनों एवं अवैध परिवहन के संबंध में चर्चा व समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने मोरों के संरक्षण व वन क्षेत्रों में अग्नि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएफओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में नो बेग डे पर पर्यावरण एवं वन संरक्षण एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से ‘हरियालो-राजस्थान मिशन‘ के अन्तर्गत आगामी मानसून ऋतु में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य करने हेतु एक्शन प्लान बनाने के संबंध में चर्चा कर जिले को मिले 15 लाख पौधारोपण के लक्ष्यानुरूप विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी।

बैठक के दौरान वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, पौधों की उपलब्धता, नर्सरियों में प्लांटेशन, उनकी देखभाल हेतु तारबंदी, ट्री गार्ड व फेंसिंग, पानी की व्यवस्था, सीएसआर के माध्यम से पौधारोपण, किसानों व आमजन की सहभागिता पर चर्चा कर विभागवार लक्ष्य देकर पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, अधिशासी अभियंता आदेश यादव, अधिशासी अभियंता बीड़ा, सहायक अभियंता छत्रपाल, शिक्षा, कृषि सभी नगर निकायों एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here