ग्राम सेवा सहकारी समिति मुंडियाखेड़ा में सहकारिता वर्ष के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की किसानों को दी जानकारी

0
57

खैरथल-तिजारा, 27 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत गुरुवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मुंडियाखेड़ा के पंजीयन दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक आभा अग्रवाल ने की।इस अवसर पर सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। जिनमें प्रमुख रूप से गोपाल क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, राष्ट्रीय सहकारी संस्था से जुड़ाव, जैविक कृषि को बढ़ावा, कृषि कार्य हेतु ड्रोन प्रशिक्षण, कृषक समृद्धि केन्द्र, अन्न भंडारण समता वृद्धि आदि लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु संस्था को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान सहकारी संस्थाओं में सदस्य वृद्धि, निष्क्रिय समितियों के पुनर्जीवन एवं सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को साकार करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और सहकारिता को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने भी सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर समिति व्यवस्थापक प्रवीन्द्र कुमार, अध्यक्ष सरोज देवी सहित अन्य समिति व्यवस्थापक एवं क्षेत्रीय किसान इस अवसर पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here