नीमराना कस्बे में पूर्वांचल विकास सेवा समिति नीमराना के तत्वावधान में कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे अप्रवासी यूपी, बिहार,उड़ीसा, बंगाल,उत्तराखंड पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के लिए छठ पूजा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित गिरी महाराज माजरी धाम व अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नव आदर्श सीनियर सेकेंडरी विद्यालय चेयरमैन सतीश यादव,पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल,राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ प्रतिनिधि मोहित यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमराना नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शिवचरण गुप्ता ने की।पूर्वांचल विकास सेवा समिति की ओर से मनाए जाने वाला 4 दिवसीय छठ पूजा पर ऐतिहासिक प्राचीन तालाब में महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ मैया कि पूजा की।छठ मैया पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महेंद्र यादव एवं पार्टी के कलाकार कुसुम गौतम,मुस्कान चौधरी, देवेंद्र यादव,ओमवीर यादव ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी गई।पूर्वांचल विकास सेवा समिति अध्यक्ष मनोज गुप्ता व सुमेर सिंह यादव ने बताया कि 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हुआ।इस दिन व्रती ने पूरे दिन उपवास रखा तथा शाम को इनकी पूजा अर्चना के लिए व्यापक तैयारी की गई।इस अवसर पर पूर्वांचल विकास सेवा समिति अध्यक्ष मनोज गुप्ता,सुमेर सिंह यादव,पूर्व प्रधान रामचंद्र,काशीनाथ,दयाशंकर,अनिल, दीपक,विनोद,संजय सिंह, प्रमोद,जगदीश,विघन सिंह,लाल सहाय,आशा देवी, प्रदीप, संजय सिंह,रणबीर सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।