खैरथल-तिजारा, 13 नवंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में ई-मित्र केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिले भर में सघन अभियान के दौरान 75 ईमित्र केंद्रों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ईमित्र केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं सहित नवीनतम रेट लिस्ट, को ब्रांडेड बैनर, ईमित्र अनुबंध में दी हुई जगह पर कार्यरत है या नहीं, अधिक शुल्क वसूली, ईमित्र का मूल प्रमाण पत्र चश्मा है या नहीं सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण में केंद्र पर आधारभूत उपकरण जैसे माइक, ईमित्र प्लस, स्केनर, लैपटॉप, वेबकैम, स्पीकर आदि की उपलब्धता जांची गई। जिन केंद्रों पर आधारभूत उपकरण उपलब्ध नहीं मिले उनके संचालकों को आवश्यक उपकरण केंद्र पर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ईमित्र का मूल प्रमाण पत्र चस्पा न होने पर संबंधित संचालक को प्रमाण पत्र चस्पा करने के लिए पाबंद किया।निरीक्षण के दौरान भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मांचा, मस्तान की कुई खानपुर मेवात, बंबोरा, नियर गवर्नमेंट स्कूल बंबोरा, दीपक राजा ईमित्र सेवा केंद्र लंगड़बास, वीपीओ लंगड़बास, राजीव गांधी सेवा केंद्र बाघोर बंद मिले जिस पर जिला कलेक्टर ने उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान तिजारा रोड प्रजापत मोहल्ला किशनगढ़ बास, अनीश ईमित्र सेवा केंद्र वशिष्ठ मार्केट किशनगढ़ बास में संचालित ईमित्र की दुकान द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दर वसूली की शिकायत मिली जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित ईमित्र संचालक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हसनपुर माफी में स्थित ई-मित्र कियोस्क राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ना होकर मुख्य सड़क पर संचालित मिला जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित ईमित्र संचालक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।खैरथल-तिजारा, 13 नवंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में ई-मित्र केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिले भर में सघन अभियान के दौरान 75 ईमित्र केंद्रों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ईमित्र केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं सहित नवीनतम रेट लिस्ट, को ब्रांडेड बैनर, ईमित्र अनुबंध में दी हुई जगह पर कार्यरत है या नहीं, अधिक शुल्क वसूली, ईमित्र का मूल प्रमाण पत्र चश्मा है या नहीं सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण में केंद्र पर आधारभूत उपकरण जैसे माइक, ईमित्र प्लस, स्केनर, लैपटॉप, वेबकैम, स्पीकर आदि की उपलब्धता जांची गई। जिन केंद्रों पर आधारभूत उपकरण उपलब्ध नहीं मिले उनके संचालकों को आवश्यक उपकरण केंद्र पर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ईमित्र का मूल प्रमाण पत्र चस्पा न होने पर संबंधित संचालक को प्रमाण पत्र चस्पा करने के लिए पाबंद किया।निरीक्षण के दौरान भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मांचा, मस्तान की कुई खानपुर मेवात, बंबोरा, नियर गवर्नमेंट स्कूल बंबोरा, दीपक राजा ईमित्र सेवा केंद्र लंगड़बास,राजीव गांधी सेवा केंद्र बाघोर बंद मिले जिस पर जिला कलेक्टर ने उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।