रक्तदान महादान:
बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं कस्बे के एक युवा जितेंद्र यादव ने अपने पुत्र दिव्यांशु यादव के जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले नई किरण नई जीवन संस्था के सक्रिय सदस्य जितेंद्र उर्फ जीतू ने अपने पुत्र दिव्यांशु के जन्मदिन पर सचखण्ड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आज जन्मदिन के अवसर पर आमजन को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या पूर्वजों की पुण्यतिथि पर रक्तदान करें।रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है क्योंकि एक यूनिट रक्त को रेड ब्लड सेल, व्हाइट ब्लड सेल और प्लाज्मा में विभाजित किया जाता है। रक्तदान एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए सुरक्षित है, और तीन महीने में एक बार रक्तदान किया जा सकता है।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान , जोनी चौहान, रणधीर यादव, हरेंद्र मास्टर , जितेंद्र उर्फ जीतू ने रक्तदान कर यह अपील है कि अपने खास दिनों को यादगार बनाने के लिए रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों को जीवनदान दें।