कोटपूतली बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर कस्बे के समीपवर्ती नेशनल हाइवे 48 स्थित बुढलिया पुल के पास बाइक सवार राहुल शर्मा को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे राहुल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा उम्र 30 साल निवासी शाहजहांपुर की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। एक्सीडेंट के चलते हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कस्बे के सरकारी अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।