मुण्डावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी अभिनव शर्मा और उपस्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर के अधीन कार्यरत एएनएम सोनिका शेखावत के निर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए सोनिका शेखावत ने कहा कि हमें राज्य सरकार द्वारा संचालित आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए। युवाओं में धूम्रपान और गुटखा जैसी जो गलत आदतें पनप रही हैं, उनसे दूर रहना चाहिए। इस प्रकार की आदतें ना केवल शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं बल्कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों को भी आमंत्रित करती हैं। शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। जैसा कि कहा भी गया है, पहला सुख निरोगी काया, बाकि सारी चीजें बाद में आती हैं। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के प्रति और धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पादों के प्रति आदतों से समाज को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज सचिव डॉ. प्रेमलता शर्मा,सहायक प्रोफेसर सोनाली शर्मा, शिक्षाविद योगेश चौधरी, सीमा जांगिड़ एवं आशा सहयोगिनी शीला सहित अनेक विद्वान कार्यशाला में उपस्थित रहे।