मुण्डावर ब्लॉक पर अटल जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन

मुण्डावर ब्लॉक पर अटल जनसेवा शिविर में सुनी समस्याएं

0
12
शिविर में मौजूद अधिकारी एवं परिवादीगण

खैरथल-तिजारा, 9 जनवरी। आमजन की परिवेदनाओं की पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई करने के लिए जिले में जनसुनवाई के तहत परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत समिति मुण्डावर में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।

पंचायत समिति मुण्डावर पर आयोजित अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादों को सुना तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर के दौरान बस स्टैंड का निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटाने, अस्पताल में खाली पद पर डॉक्टर लगवाने, बिजली, पानी सहित कुल 30 शिकायत सुनी तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार बलाई, प्रधान मुण्डावर, तहसीलदार लोकेश चौधरी, एसीईओ संजय यादव, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जलदाय विभाग के अभियंता सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय सरपंच मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here