कोटपूतली बहरोड़। जिले के नीमराना कस्बे में बुधवार रात्रि करीब ढाई बजे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस गश्त के चलते एटीएम में रखे 5.39लाख रूपए बच गए।इस दौरान पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया।नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया-पुलिस के द्वारा कस्बे में गश्त की जा रही थी। उस दौरान मॉडर्न शॉपिंग काम्प्लैक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोर चोरी करने आए थे।चोर एक गाड़ी में गैस कटर भी साथ लेकर आए थे। चोरों ने एटीएम चोरी करने से पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काली स्याही से स्प्रे कर वारदात को अंजाम देना शुरू किया गया। एक आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था, जबकि दूसरा सड़क पर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहा था।
इस दौरान पुलिस ने मौके से रामकुमार निवासी बलदेवगढ़, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। वहीं पुष्पेंद्र कुमार निवासी बलदेवगढ़, मध्य प्रदेश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक गाड़ी और गैस कटर वेल्डिंग करने का सामान बरामद किया है।