समता आंदोलन भरतपुर ने वंचित समाज के लिए आरक्षित वर्ग में उपवर्गीकरण मांग का किया समर्थन

0
8

भरतपुर। वंचित आरक्षित समाज ने आरक्षित वर्ग में उपवर्गीकरण मांग को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया।समता आंदोलन समिति भरतपुर के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रैली का लक्ष्मी मंदिर चौक पर समता आंदोलन के पटके पहनाकर सम्मान व स्वागत कर इनकी उपवर्गीकरण की मांग का पुरजोर समर्थन किया।महेश वाल्मीकि ने कहा कि 2019 में विधान सभा चुनाव में मेरा समता आंदोलन ने भरपूर समर्थन व सहयोग दिया। समता आंदोलन से उपवर्गीकरण में सहयोग की अपील की। समता आन्दाेलन समिति हमेशा शोषित वंचित पीडित के कल्याण की बात करता है एवं इस वाजिब मांग का समर्थन करता है व समता आंदोलन का आरक्षित प्रकोष्ठ इस के लिए न्यायिक लड़ाई भी लड रहा है।समता आंदोलन केन्द्र व राज्य सरकार से अपील करता है कि 1 अगस्त 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के उपवर्गीकरण निर्णय को लागू कर शोषित वंचित पीडित को उनको न्याय प्रदान की मांग करता है।इस अवसर पर समता आंदोलन के संभाग अध्यक्ष हेमराज गोयल, जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, शहर अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल, जिला सचिव दिलीप कुलश्रेष्ठ, शहर सचिव मनीष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष योगेश कुमार जैन, वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार सारस,शुभनेश पाराशर,विष्णुदत्त शर्मा,अध्यक्ष व्यापार संघ दही वाली गली गोपाल राम सिंघल, सेवानिवृत्त भू-निरीक्षक व राजपूत समाज जिलाध्यक्ष रेवेन्द्र सिंह, ब्राह्मण सभा के सदस्य पुष्पेन्द्र लवानियां, अशोक लवानियां ,नरेश चतुर्वेदी ,अजीत लवानियां ,कायस्थ समाज जिलाध्यक्ष कान्ति स्वरुप सक्सैना ,ओमप्रकाश शर्मा, नेमीचंद, अनिल गर्ग, राकेश शर्मा, मंगतू राम अनेक सामाजिक संगठनों के गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here