खैरथल तिजारा । जिले के मुण्डावर उपखण्ड की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालावास मनेठी में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए जागरूकता अभियान के तहत पौधरोपण एवं वस्त्र वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालावास सरपंच अजीत यादव रहे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नवीन जेवरिया,श्री श्याम स्किन एलर्जी क्लिनिक निदेशक डॉ.शुभम कौशिक,सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी ब्रह्मप्रकाश यादव रहे।अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार यादव ने की।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेते हुए वटवृक्ष लगाकर सभी को अपने व बेटी के जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता अभियान का आगाज किया गया । वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेठी एवं राउमावि मोलावास सहित 450 विद्यार्थियों को ब्लेजर व जर्सी वितरित की गई । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से गोपीलाल उप प्राचार्य , प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार , राकेश सिंह , गिरधारी लाल , अतर सिंह , सुमित्रा यादव सुनील शर्मा , मनीषा यादव , मनोज यादव ,जगदीश कुमार , इंद्र सिंह , मुस्कान , नीरू , एकता ,कुलदीप सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश.
जालावास सरपंच अजीत यादव ने 450 विद्यार्थियों को किए ब्लेजर व जर्सी वितरित