नीमराना। कोटपूतली-बहरोड़ जिला के नीमराना पहुंचने पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुलदस्ता देकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का स्वागत किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जिले के नीमराना के फोर्ट पैलेस पहुंचे जिसके बाद नीमराना की ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी का भ्रमण किया ।ऐतिहासिक बावड़ी की नौ मंजिला कला को देखकर अचंभित रह गए। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नीमराना पहुंचने पर कस्बे के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पुलिस बल मय जाब्ता रहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डीआईजी राजन दुष्यंत, नीमराना उपखण्ड अधिकारी अधिकारी महेन्द्र यादव, एडिशनल एसपी शालिनी राज सहित जिले के अनेक अधिकारी व अनेक थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की नीमराना की सैर
मुख्य निर्वाचन आयुक्त पहुंचे नीमराना