जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य मंत्री बेढ़म ने किया उपस्थित जन से संवाद

0
22

गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने किया उपस्थित जन से संवाद

कोटपूतली-बहरोड़, 9 फरवरी।जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को बानसूर तहसील के माजरा ढाकोड़ा में गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस अवसर गुर्जर छात्रावास में कमरे और बरामदे का उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री बेढम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर एक वर्ग के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्बोधन के दौरान क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सराहा और कहा कि हम सभी को मिलकर राज्य को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना है इसी के साथ ही उन्होंने उपस्थित जन से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में शीशराम गुर्जर एवं दीपेंद्र पोसवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here