प्रभारी सचिव ने सीएचसी टपूकड़ा का किया निरीक्षण

प्रबंध निदेशक रीको ने सीईटीपी का किया निरीक्षण

0
38

सलारपुर एवं चोपानकी में बजट घोषणा प्लेटेड फैक्ट्री हेतु भूमी का किया निरीक्षण

खैरथल-तिजारा, 23 फरवरी। प्रबंध निदेशक एवं जिला प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने रविवार को सीईटीपी, औद्योगिक क्षेत्र चोपानकी एवं सलारपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सर्वप्रथम प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार में सीईटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीईटीपी कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सीईटीपी को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। आरओ प्लांट की पानी सप्लाई अनियमितता को सुधारने तथा औद्योगिक इकाइयों को निरंतर आरओ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईटीपी इनलेट एवं आउटलेट पानी के पैरामीटर की जानकारी लेकर आवश्यक सुधारात्मक दिशा निर्देश दिए।

प्रबंध निर्देशक रिको ने अस्पताल पहुंचने के बाद लेबर वार्ड के कर्मचारियों से महीने में होने वाले प्रसव संख्या की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अस्पताल कर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली पर चर्चा की।

उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर के बारे में फीडबैक लिया, इसके साथ ही भर्ती मरीजों से उनको दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों को प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।

प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा के तहत प्रस्तावित प्लेटेड फैक्ट्री के लिए औद्योगिक क्षेत्र सलारपुर एवं चोपानकी की भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं को निर्धारित समयसीमा में साकार करने हेतु भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा अतुल प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य शर्मा, नायब तहसीलदार रामकिशन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here