तीसरी मंजिल से गिरे कांस्टेबल की इलाज के दौरान मृत्यु से पुलिस महकमे में छाया शोक

कांस्टेबल की मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर

0
116
तीसरी मंजिल से गिरे कांस्टेबल की मृत्यु से पुलिस विभाग में छाई शोक की लहर
तीसरी मंजिल से गिरे कांस्टेबल की इलाज के दौरान मृत्यु से पुलिस महकमे में छाया शोक

खैरथल । खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाने में शनिवार सुबह थाने में तैनात कांस्टेबल विजेंद्र यादव तीसरी मंजिल से फिसलकर नीचे गिर गए। हादसे में उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल विजेंद्र अपनी वर्दी लेने और अन्य कार्य के लिए तीसरी मंजिल पर गए थे, जहां बारिश के कारण फर्श पर जमा पानी में पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया जिससे नीचे गिर पड़े।घटना की सूचना मिलते ही थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कांस्टेबल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।इलाज के दौरान शनिवार को कांस्टेबल विजेन्द्र की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि विजेंद्र करीब डेढ़ साल से किशनगढ़ बास थाने में कार्यरत थे। कांस्टेबल की मृत्यु की खबर से पुलिस विभाग और परिवार में शोक छा गया। विजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगढ़ में किया जाएगा।पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। खैरथल एसपी मनीष कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली और जांच के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here